अमर है सनातन धर्म, हिंदुत्व व हमारी संस्कृति, यह कभी नहीं मिटेगा, इसे मिटाने वाले खुद मिट जाएंगे : अजीत कुमार

MUZAFFARPUR : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मोतीपुर के हठिलबा मठ पर गुरुवार को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  यह कार्यक्रम मठ के महंत राधेश्याम दास के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर भंडारा , दही- कादो एवं संस्कृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन भी हुआ।  कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के प्रति आस्था रखने वाले  सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने भगवान कृष्ण को नमन किया। वही उन्होंने देश-प्रदेश की तरक्की एवं अमन चैन के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। 

इस मौके पर कुमार ने देश के विपक्षी पार्टी के नेताओं द्वारा सनातन धर्म , हिंदुत्व व हमारे संस्कृति पर लगातार प्रहार किए जाने का तीखी आलोचना करते हुए कहा की इस देश से न तो सनातन धर्म मिटेगा और न ही हिंदुत्व व हमारी संस्कृति, बल्कि हमारे आस्था व संस्कृति पर प्रहार करने वाले लोग स्वयं मिट जाएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने का आहवान किया।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामसागर चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुजीत ठाकुर, मुरारी झा, मनोज कुमार सिंह , शंकर चौधरी, अभिषेक कुमार, पंसस सोनू कुमार सिंह, विनय ठाकुर, पूर्व मुखिया शशि रंजन कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, प्रमोद ठाकुर सहित कई लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त करते हुए भगवान श्री कृष्ण को नमन किया।