दिन में पाठशाला- रात में मयखाना, शराबबंदी वाले बिहार में शिक्षण संस्थान में शराब पार्टी का खुलासा, दो गिरफ्तार

मोतिहारी. बिहार के भले ही शराबबंदी हो लेकिन शराब पार्टी होना बेहद आम बात है. ऐसा ही मामला मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने उजागर किया है. मोतिहारी में एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां दिन में बच्चों को गणित की शिक्षा दी जाती है और रात में ये कोचिंग बन जाता था मयखाना. यहां कोचिंग में चल रहे मयखाना का खुलसा किया गया है।
नगर थाना पुलिस ने कोचिंग में शराब पार्टी चलने की गुप्त सूचना पर छापेमरी की। छापेमरी में पहुंची पुलिस विद्या के मंदिर कोचिंग में शराब पार्टी और खाली शराब की बोतल का अंबार देख भौचक रह गयी।पु लिस ने शराब पार्टी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वही एक शिक्षक भागने में सफल रहे। पुलिस ने कोचिंग में लगे सीसीटीवी का डिवीआर जब्त किया है। कोचिंग में लगे सीसीटीवी से बड़ा खुलसा होने की उम्मीद जतायी जा रही है। मामला मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी दुर्गामंदिर के पास मैथ्स कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है। पुलिस करवाई में जुटी है।
दरअसल मोतिहारी के शिक्षा का हब कहे जाने वाले चांदमारी मोहल्ले में कुछ ऐसे ही मामले का पटाक्षेप नगर थाना की पुलिस ने किया है जहां दिन में तो होती थी गणित की पढ़ाई और रात को होती थी शराब पार्टी। शराब पार्टी की भनक जैसे ही नगर थाना को लगी उसने बिना देर किए चांदमारी के मैथ्स हब में छापेमारी की जहां के बेंच और डेस्क पर तो सहराब से भरी बोतल मिली. साथ मे कोचिंग के अगल बगल में दर्जनों शराब की खाली बोतल बरामद हुई, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने उक्त कोचिंग से दो लोगो को हिरासत में लिया और जब उनका मेडिकल कराया गया तो उनमें अल्कोहल की पुश्टि हुई.
दोनों को केंद्रीय कारा भेज दिया गया है । मामले के संबंध में प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मैथ्स हब नामक कोचिंग में जो चांदमारी मोहल्ले में संचालित होता है वहां शराब पार्टी की सूचना पर छापेमारी की गई तो दो बोतल शराब और एक केन बियर व दर्जनों खाली बोतल के साथ दो लोगो को पकड़ा गया है जिनका मेडिकल करवाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है ।