ओवरलोडेड ट्रक के नीचे आई स्कूटी, हादसे में महिला, उसकी बहन और एक साल की बेटी की मौत

ओवरलोडेड ट्रक के नीचे आई स्कूटी, हादसे में  महिला, उसकी बहन और एक साल की बेटी की मौत

KISHANGANJ : जिले में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में महिला, उसकी बहन और एक साल की बेटी शामिल है। वहीं उनके साथ मौजूद बच्ची के पिता की गंभीर रूप से घायल हो गए। 

हादसा जिले के अरराबारी थाना इलाके के धोमनियां में हुआ। जानकारी के अनुसार सिंहिया कुलमनी निवासी नूर जमाल (23) अपनी पत्नी नाहिदा बेगम (25) साली सबीनाज (21) और एक साल की बच्ची के साथ स्कूटी पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर ओवरलोडेड ट्रक के नीचे आ गई। जिनमें नूर जमाल को छोड़ बाकी तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नूर जमाल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही अरराबारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Editor's Picks