बेटी को प्रताड़ित करने वाले दामाद की ससुराल में हत्या से मची सनसनी... खून से लथपथ शव बरामद

बांका. बेटी की शादी के बाद बिगड़े रिश्ते को लेकर ससुराल वालों ने दामाद की गला काटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला बांका में सामने आया है। घटना बाँका थाना के आदिवासी बहुल गांव खिड़कितरी की है।   बताया जा रहा है कि सरिता सोरेन की शादी दुमका जिले के बारा पलासी के महेशपुर में सिलित मुर्मू के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद से ही उसके शराबी होने के बाद से रिश्ते में खटास आने के साथ ही उसके साथ मारपीट की घटना होने लगी।

पीड़ित सरिता सोरेन परेशान होकर अपने पिता के घर आ गयी थी। बीती रात उसका पति सिलित अपने कुछ लोगो के साथ अपने ससुराल खिड़कितरी आया हुआ था। इस मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ससुराल पहुँचे दामाद और उसके साथी लोग ससुराल वालों पर हमला कर दिया जिसको लेकर विवाद बढ़ गया और कुछ लोगो के भागने की बात कह रहे हैं. वहीं दामाद की हत्या कर दी गयी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस खिड़कितरी पहुँचकर घर के अंदर से खून से लथपथ शव बरामद किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बाँका भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से अभी बच रही है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट