नाथनगर के जंगल में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, धारदार हथियार से युवक की की गई है निर्मम हत्या
BHAGALPUR : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के मुरारपुर जख बाबा स्थान के पास जंगल में एक युवक का बेरहमी से हत्या किया हुआ शव पुलिस ने बरामद किया। युवक की लाश मिलने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और वहां लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची साथ ही भागलपुर के सिटीएसपी मिस्टर राज भी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी है। इस हत्या का क्या कारण है इसका अभी पता नहीं चल पाया है जल्द इस पर संज्ञान लिया जाएगा और दोषियों को पड़कर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं शव की पहचान पासी टोला के रहने वाले नीरज चौधरी के रूप में हुई है इस घटना का खुलासा तकरीबन 8 बजे सुबह हुई है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट -- अंजनी कुमार कश्यप भागलपुर