झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" का पहले ही दिन सर्वर डाउन,महिलाओं में छाई उदासी
SARAIKELA : शनिवार से “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" की शुरुआत हो गई है. इधर सरायकेला के गम्हरिया प्रखंड के 28 केंद्रों में इस योजना का शुभारंभ किया गया. आदित्यपुर नगर निगम के एक केंद्र में योजना का शुभारंभ गम्हरिया अंचल अधिकारी कमल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर किया, आवेदन भरने पहुंची महिलाओं एवं युवतियों को योजना से संबंधित जानकारी दी.
साथ ही उन्होंने सभी योग्य युवतियों एवं महिलाओं से सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने की अपील की.हालांकि सर्वर डाउन होने से महिलाएं काफी परेशान नजर दिख.लेकिन सीओ कमल किशोर ने भरोसा दिया की यह शिविर अभी 10 अगस्त तक लगाई गई है,लेकिन यह कार्य शिविर के बाद भी उनके कार्यालय में चलेगा.जो भी योग्य महिलाएं है उन्हे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. मौके पर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और स्थानीय पूर्व पार्षद संदीप साहू भी मौजूद रहे.
आदित्यपुर से कुणाल कुमार की रिपोर्ट