बेटिकट यात्रा कर रही थी , ट्रेन में टिकट मांगने पर महिला ने की ऐसी हरकत, दंग रह गए पैसेंजर, वीडियो वायरल

बेटिकट यात्रा कर रही थी , ट्रेन में टिकट मांगने पर महिला ने की ऐसी हरकत, दंग रह गए पैसेंजर, वीडियो वायरल

कटिहार-"एक तो चोरी ऊपर से सीना जोड़ी" वाले कहावत बाला  एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला कटिहार रेलवे जंक्शन का बताया जा रहा है , जहाँ ट्रेन 12488 सीमांचल एक्सप्रेस के एसी 2 के वार्थ नंबर 30 पर  बेटिकट सफर कर रहे एक महिला यात्री से टीटीआई द्वारा टिकट मांगने पर महिला ऑन ड्यूटी टीटीआई से बदसलुकी करने लगी.

 महिला खुद को न्यायालय कार्य से जुड़े होने की बात करते हुये धौंस दिखाने लगी,ट्रैन मे सवार अन्य यात्री भी बेटिकट रिजर्वेशन बागी में यात्रा कर इस यात्री के हरकत पर काफी नाराजगी जताया.न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

 फिलहाल यह महिला कटिहार स्टेशन में उतर कर भीड़ का फायदा उठाते हुए फरार हो गयी, कटिहार रेल पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर  लिया है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks