सीएसपी संचालक से लूट के मामले में शिवहर पुलिस को मिली सफलता, छह आरोपियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
SHEOHAR :- तीन दिन पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में वारदात के 72 घंटे बाद ही पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं।
एसपी अनंत कुमार राय ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दिनों पंकज सिंह, पिता विभुति प्रसाद सिंह, आशोपुर, थाना - पिपराही, जिला-शिवहर जो बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते हैं अपने बुलेट मोटर साइकिल बी०आर०-06 भी. 9353 से बैंक ऑफ बड़ौदा, बसंतपटटी शाखा से 100000 / (एक लाख) रुपए निकालकर अपने काला रंग के बैग में रखकर लौट रहे थे। जब वे पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपटटी पेट्रोल पंप से दक्षिण सफलता एक्सप्रेस कोचिंग सेंटर के पास करीब 11.05 बजे पहुँचे तो नीले रंग के अपाची पर सवार तीन व्यक्ति इन्हें पीछे से आकर घेर लिया। मोटरसइकिल पर पीछे बैठा युवक इनका बैग छिनने का प्रयास किया तो ये विरोध किये तो बीच में बैठा व्यक्ति अपने कमर से पिस्टल निकाल कर एक फायर किया एवं भयभीत करते हुए मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्ति धक्का-मुक्की कर इनका काला रंग का बैग जिसमें ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, सैमसंग कंपनी का A33 मॉडल का मोबाइल, कुछ पहचान पत्र, बैंक पास बुक, अन्य दस्तावेज एवं एक लाख रुपया सहित छीनकर दक्षिण की ओर भाग गया।
इस संबंध में पंकज सिंह के लिखित ब्यान पर पुरनहिया थाना कांड सं0-92/24 दि0-02.09.2024 धारा-309 (6) / बीएनएस अज्ञात के विरूद्ध अंकित किया गया है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शिवहर के नेतृत्व में एसआईटी का गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसआईटी द्वारा अनुसंधान के दौरान मात्र 72 (बहत्तर) घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज / तकनीकी साक्ष्य के साथ ही आसूचना प्राप्त कर इस घटना को अंजाम देने वाले निम्नांकित अपराधकर्मी को चिन्हित कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल / आग्नेयास्त्र के साथ कुल छः अभियुक्त को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटी गई ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में से कुल-19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो एटीएम कार्ड, पैन/आधार कार्ड / चेक बुक बरामद किया गया है।
गिरफतार अभियुक्तों - विशाल अमन उर्फ राहुल कुमार, पे०-नागेश्वर प्रसाद यादव, सा०- रंजीतपुर, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, सोनु कुमार उर्फ कुमार विनय सिंह, पे०-नागेश्वर सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला-शिवहर, हाल-मोकाम गौशाला चौक, थाना जिला सीतामढ़ी, सोनु कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-उमेश महतो, सा०-जयनगर,थाना+जिला-सीतामढ़ी, माधव कुमार, उम्र-22 वर्ष, पे०-जितेन्द्र पासवान, सा०-गौशाला चौक, थाना+जिला-सीतामढ़ी, आशुतोष कुमार उर्फ कन्हैया कुमार, उम्र 18 वर्ष, पे०-सुनील कुमार यादव, सा०-पुपरी नारायणपुर, थाना-पुपरी, जिला-सीतामढ़ी,आदित्य कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे०-राजीव कुमार सिंह, सा०-आशोपुर, थाना-पिपराही, जिला- शिवहर शामिल हैं।
वहीं उनके पास से पिस्टल-01 (एक) कटटा लोडेड-01 (एक) 04 (चार) जिंदा कारतुस कारतुस ,मोटरसाईकिल खोखा-01 (एक) एवं खोखा का अग्रभाग (बुलेट)-01 (एक) घटनास्थल से। नीले रंग का अपाची मोटरसाईकिल-बी०आर०-30ए.डी-5580-01(एक)- (घटना मोबाईल 06 (छः) मोबाइल टॉप एवं अन्य पैन/आधार कार्ड/चेक बुक लूट की सामान ACER कंपनी का काला रंग का लैपटॉप, काला रंग का बैग, लूटी गई राशि में राशि/लैप से कुल-19120 (उन्नीस हजार एक सौ बीस) रूपये, दो ए०टी०एम० कार्ड बरामद किया गया है।
मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार मौजूद, पुरनहिया थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
शिवहर से मनोज कुमार