NDA सरकार का साइड इफेक्ट....CM नीतीश ने 4 आयोगों को किया भंग
PATNA : बिहार में महागठबंधन की सरकार के जाने के साथ ही यहां पूर्व में गठित किए गए आयोग को भंग करने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग ने एक साथ चार आयोगों को भंग करने का आदेश जारी किया है।
जिन विभागों को आज नीतीश सरकार ने भंग करने का आदेश दिया है, उनमें अतिपिछड़ा आयोग, महादलित आयोग, अनुसूचित जाति आयोग और अनुसूचित जन जाति आयोग को भंग कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे आयोग को भंग करने का आदेश जारी कर दिया। जिसके साथ ही इन चारों आयोग के अध्यक्ष सहित सभी चार सदस्यों के अधिकार भी समाप्त कर दिया गया है।
Editor's Picks