खगड़िया में रफ्तार का कहर, चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

  खगड़िया में रफ्तार का कहर, चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंदा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

खगड़िया जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. खगड़िया के मुफ्फसिल थाना इलाके के बूढ़ी गंडक पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंद दिया. दो की मौके पर ही मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाई और एक चचेरी बहन को कुचल दिया. जिससे एक चचेरी बहन और एक चचेरा भाई की मौत हो गई है. जबकि एक भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे बेहतर इलाज के लिए  डॉक्टर ने सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

बताया जाता है कि 18 साल का कृष्णा कुमार अपने छोटे भाई करण कुमार और  24 साल की चचेरी बहन छोटी कुमारी को बाइक पर बैठाकर खगड़िया बाजार से अपने गांव रहीमपुर चौधरी टोला ले जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एनएच- 31 पर अज्ञात चार पहिया वाहन ने तीनों को रौंद दिया. जिसमें कृष्णा कुमार और छोटी कुमारी की मौत हो गई है. जबकि करण कुमार घायल हुआ है।मृतक कृष्णा कुमार के पिता एसएसबी जवान है. जबकि छोटी कुमारी के पिता सरकारी मिडिल स्कूल के शिक्षक  है.

Editor's Picks