भागलपुर में रफ्तार का कहर, पुलिस पर पैसा लेकर एनएच-80 पर नो इंट्री जोन में इंट्री देने का आरोप, दो लोगों की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, बेटे के शव से लिपट कर घंटो रोते रहे बाप

भागलपुर -रफ्तार का कहर एक बार फिर भागलपुर में देखने को मिला है. भागलपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के परिजनों ने NH 80 को जाम कर दिया .

दो लोगों की मौत से अक्रोशित लोगो ने एक दर्जन से अधिक वाहनों का शीशा तोड़ दिया. पुलिस पर पैसा लेकर नो इंट्री में इंट्री देने का आरोप लोग लगा रहे हैं.

सबौर इलाके के मामलखा में छह थाने की पुलिस समेत अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगो समझाने की कोशिश  की. एक हीं परिवार के दो लोगों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, पुलिस पर लोग घूस लेने का आरोप लगा रहे हैं. 

मृतक एक ही परिवार के थे. हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बेटे के शव से लिपट कर बाप रोते हैं , ये दृश्य देखर लोगों का कलेजा फट रहा था. 

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप