भीम आर्मी के अमर आज़ाद को जान से मारने की धमकी , पटना में केस दर्ज

पटना : भीम आर्मी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अमर आज़ाद को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद पटना के सुल्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज की गई है. साथ ही धमकी की शिकायत उन्होंने बिहार के महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री , डीजीपी और एसएसपी को भी भेजी है.
अमर आज़ाद ने बताया की आज रविवार को सुबह करीब 6:19 में उनके मोबाइल फोन नंबर पर 7061968382 से कई कॉल आये जिसमे उन्हें और उनके परिवार को भद्दी भद्दी गाली दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. अमर आज़ाद ने बताया की उनके फेसबुक पर भी उन्हें धमकी भरे मैसेज आये है.
अमर आज़ाद पटना के महेन्द्रू में रहते है और भीम आर्मी से जुड़े है पटना में वकालत की पढ़ाई कर रहे है.