नवादा में राजद कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों से मिले प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, 25 हज़ार रूपये की दी सहयोग राशि
NAWADA : नवादा में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी।जिसके बाद मृतक के परिवार से मिलने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के पांच सदस्यीय टीम उसके गांव पहुंची और परिजनों का आर्थिक मदद भी किया है। नवादा लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, जिला अध्यक्ष उदय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुशवाहा, उमेश यादव, सत्येंद्र रविदास,राकेश कुमार आदि ने मृतक के परिवार से मुलाकात की है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने बताया कि 20 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के जुझारू कार्यकर्ता मनो यादव का पुत्र रतन यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे राष्ट्रीय जनता दल में शोक की लहर दौड़ गई थी। आज अपने जुझारू कार्यकर्ता के पिता से मुलाकात करके उनके परिवार के दु:ख घड़ी में हम लोग पूरे पार्टी की ओर से खड़े हैं।
कहा की राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मृतक के परिवार को 25 हजार रुपए रुपया का सहयोग राशि भी दिया गया है। जहां राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आगे भी इन परिवारों का ख्याल रखा जाएगा। जुझारू कार्यकर्ता की मौत हम लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राजनीतिक गलियारे में क्षति पहुंची है।
कहा की मृतक युवक राष्ट्रीय जनता दल का एक मजबूत सिपाही था और मजबूती के साथ राष्ट्रीय जनता दल को आगे बढ़ाने में इनकी भी एक सहयोग रही है। इन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो कार्य किया है। इसे हम लोग कभी भुला नहीं सकते हैं।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट