सहरसा में एके-47 के साथ कुख्यात सुभाष यादव गिरफ्तार, लाखों रुपए लेकर साधू यादव हुआ फरार

सहरसा में एके-47 के साथ कुख्यात सुभाष यादव गिरफ्तार, लाखों रुपए लेकर साधू यादव हुआ फरार

SAHARSA : बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार एके-47 राइफल मिल रहे हैं. जहां कुछ दिन पहले मुजफ्फरपुर में एके-47 को पुलिस ने जब्त किया था। वहीं अब सहरसा जिले के कुख्यात बदमाश के पास यह हथियार मिला है। 

यहां कनरिया थाना पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे कुख्यात अपराधी सुभाष यादव को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एके-47 बरामद किया है। साथ ही उसके पास से राइफल की कारतूसें भी मिली है। हालांकि डेढ़ लाख रुपये का इनामी अपराधी साधु यादव बाइक लेकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सुभाष यादव एवं साधु यादव भारी हथियारों के साथ बाइक से जाने वाला है. इस सूचना पर कनारिया थाना अध्यक्ष अमर ज्योति एवं चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह पुलिस बलों के साथ संयुक्त कार्रवाई शुरू की. रविवार की देर शाम कनारिया क्षेत्र में ही संभावित जगह पर घेराबंदी कर दी गई. जैसे ही साधु यादव सुभाष के साथ बाइक पर निकला, पुलिस ने उसका पीछा किया. जिसमे बड़ी सफलता हाथ लगी.

पीछा करने के दौरान पुलिस ने सुभाष यादव को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. सुभाष के पास एक AK-47, कारतूस व पिस्टल बरामद किया गया. वहीं साधु यादव गोलीबारी करते हुए मौके से भागने में सफल रहा. सुभाष के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस कुख्यात अपराधी का कुंडली खंगाल रही है साथ ही पूछताछ भी जारी है।

इस कार्रवाई में कनरिया ओपीध्यक्ष अमरज्योति और चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, पुअनि शंकर चौधरी, हवलदार देवानंद कुमार सिपाही संतोष कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, मंजय कुमार, वातनारायण चौधरी, नीतीश कुमार, चंदेश्वर कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार आदि शामिल रहे।

Editor's Picks