भाजपा के इशारे पर झूठ बोल रही हैं स्वाति मालीवाल, आप ने प्रेस कांफ्रेस कर मारपीट को घटना को नकारा, केजरीवाल के पीए को दिया क्लीनचीट

NEW DELHI : दो दिन पहले तक अपने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को न्याय दिलाने की बात करनेवाली आम आदमी पार्टी अब इस पूरी घटना को ही बीजेपी की साजिश बता रही है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि न तो स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है। न ही केजरीवाल के पीए विभव कुमार इसमें शामिल हैं। क

केजरीवाल को फंसाना चाहती थी स्वाति

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्वातिमालीवाल मारपीट केस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस केस को बीजेपी की साजिश बताया. आतिशी ने कहा कि, स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं. स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपॉइंटमेंटके सीएम आवास पहुंचीं. उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था. वह नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाए। आतिशी ने यह आरोप आज सीएम आवास के वायरल वीडियो के सामने आने के बाद कही है। वीडियो में स्वाति मालीवाल सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए नजर आ रही हैं।

केजरीवाल के बेल से बौखलाई हुई है भाजपा
 AAP नेता आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वाति मालीवाल सहित बीजेपी पर भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, 'जब से अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची. इस साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया। 

स्वाति ने जो चोट लगने की बात कही है वह कहीं नहीं दिख रही है। उसके उलट स्वाति ने घर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को धमकाया। ये सारी साजिश बीजेपी की रची हुई है। वो अरविंद केजरीवाल को लेकर परेशान है।

एफआईआर में स्वाति मालीवाल ने बताई घटना की सच्चाई
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, मालीवाल ने 13 मई की घटनाओं का जिक्र किया है। जब वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर गई थीं। उन्होंने कहा कि मैं कैंप कार्यालय के अंदर गई। सीएम के पीए बिभव कुमार को फोन किया। लेकिन मैं अंदर नहीं जा सकी। फिर मैंने उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा था। हालांकि, कोई जवाब नहीं आया।
 
 इसके बाद मैं उनके आवास के परिसर में गई। जहां मैं अक्सर जाती थी। वहीं बिभव कुमार मौजूद नहीं थे। इसलिए मैंने आवास परिसर में एंट्री की और वहां मौजूद कर्मचारियों को जानकारी दी कि वे यहां सीएम से मिलने के लिए आई हैं। यह सब बातें एफआईआर में लिखी गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुझे बताया गया कि वह घर में मौजूद हैं और मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा है। मैं ड्राइंग रूम में गई और सोफे पर बैठ गई और उनके मिलने का इंतजार किया।

 क्या हुआ था 13 मई को?
 आतिशी ने मीडिया को 13 मई का पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा कि, 'स्वाति मालीवाल ने जो दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, उसमें वह कहती हैं कि उनकी बेरहमी से पिटाई हुई. उनका सिर टेबल पर लगा और फट गया, उनके कपड़े फाड़े गए, लेकिन वीडियो में इसके विपरीत की सच्चाई नजर आ रही है. स्वाति मालीवाल विभव कुमार को ऊंची आवाज में धमका रही हैं. उनके कपड़े फटे नहीं हैं और न सिर में चोट लगी है. आज के इस वीडियो ने स्वातिमालीवाल के आरोप को निराधार साबित किया है. ' विभव कुमार ने अपनी शिकायत में 13 मई के सभी घटनाक्रम को तफसील से बताया गया है.