दर्जी, दुकानदार और नाई ने मिलकर निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के साथ की थी लूटपाट, कटिहार पुलिस ने किया खुलासा, असलहे के साथ तीन गिरफ्तार
कटिहार- जिला में एक दर्जी, एक दुकानदार और एक नाई ने मिलकर निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को लूट का शिकार बनाया था . आजमनगर थाना क्षेत्र मे एक अगस्त को हुए इस लूट कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस बाबत कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर नंदन कुमार पासवान जब कॉलेक्शन कि राशि लेकर लौट रहे थे तब चार अपराधियों ने मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था.
कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए लगातार छापेमारी के बाद इस मामले का उद्वेदन कर दिया. उन्होने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले मे गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल जिंदा कारतूस,लूट में इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकिल के साथ लूट गये राशि में से सतर हज़ार नगद भी बरामद किया है.
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी मे एक दर्जी का काम करता है जबकि दूसरा दुकानदार और तीसरा नाई का काम करता है, एक और आरोपी की जो इस मामले मे शामिल था अब तक फरार है जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह