परिवारवाद पर तेजस्वी का नीतीश पर करारा हमला, बता दिया एनडीए में परिवारवादी नेताओं के नाम
पटना- बिहार लोकसभा चुनाव में परिवारवाद क् मुद्दे पर पक्ष ओर विपक्ष एक दूसरे पर तल्ख हमला कर रहा है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार परिवारवाद को लेकर लगातार लालू परिवार को करारा हमला करने से नहीं चूक रहे.
औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह पत्नी, बेटा, बेटी को आगे बढ़ाते रहते हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर नीतीश पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है कि- आदरणीय मुख्यमंत्री जी आजकल अनजान कारणों से NDA और अपनी ही पार्टी के परिवारवादी नेताओं/उम्मीदवारों के मंच पर ऐसा बोलना शुरू कर देते है
इससे पहले भी राजद ने एनडीए में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के परिवार की लिस्ट जारी करते हुए निशाना साधा था. लोकसभा चुनाव में बिहार में परिवारवाद का मुद्दा हावी रहा है. अब तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए में परिवारवाद को गिना रहे हैं. तेजस्वी ने ऐसे नेताओं के नाम गिनाए हैं जो परिवारवाद को राजनीति में आगे बढ़ा रहे हैं. एनडीए के 40 में से 14 प्रत्याशी ऐसे ही हैं.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर एनडीए पर प्रहार किया है. वीडियो में सुनील कुमार सिंह, आनंद मोहन, विजय लक्ष्मी, विवेक ठाकुर, चिराग पासवान , संतोष सुमन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का राजनीतिक पृष्ठभूमि की चर्चा कर एनडीए पर तंज कसा है