औरंगाबाद में तीन दिन पहले कोचिंग के लिए निकली 16 वर्षीय किशोरी का मिला शव, लोगों के हंगामे के बाद एसपी ने बनाई एसआईटी
AURANGABAD : औरंगाबाद के नबीनगर तान्या इंडियन गैस गोदाम के पास अभय कुमार सिंह की 16 साल की बेटी श्रेया कुमारी का शव शुक्रवार रात को मिला था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया था। रोड भी जाम किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क से जाम हटाया। रात में ही औरंगाबाद SP के निर्देश पर सदर एसडीपीओ 1 के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह में किशोरी अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. जब लड़की समय से नहीं लौटी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. पूरे दिन उसकी खोजबीन होती रही लेकिन किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला. थक हार कर नबीनगर थाना में नाबालिग की मां ने अपनी बेटी के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी.
जब घर के मोबाइल की जांच की गई तो मोबाइल में पास के ही गांव के लड़के का नंबर मिला. मृतका की मां ने बताया कि सोमवार की रात 10:30 बजे बेटी और बगल गांव के एक लड़के के बीच चैट हुआ था. यही नहीं उस मोबाइल नंबर से उसकी हमेशा बात होती थी. मेरी बेटी की एक सहेली भी थी जो अक्सर हमारे घर आती थी. जब मेरी बेटी घर नहीं आई तो हमने उसकी सहेली को फोन किया. लेकिन उसकी मां ने बात कराने से इनकार कर दिया
दोषियों को चिह्नित किया जाएगा
प्राथमिकी में उर्मिला देवी ने टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार, नबीनगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की बेटी श्रुति कुमारी और श्रुति की मां को नामजद आरोपी बनाया था।
घटना के संबंध में नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि छात्रा का शव रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था। वहीं औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा कि विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान में आए तथ्यों के आधार पर दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।