गांजा तस्करी के लिए मुखिया ने बनाया था मास्टर प्लान, ऐसे छिपाया 1.31 क्विंटल नशीला पदार्थ, नशे के धंधेबाज की योजना हुई फेल

गांजा तस्करी के लिए मुखिया ने बनाया था मास्टर प्लान, ऐसे छिपाया 1.31 क्विंटल नशीला पदार्थ, नशे के धंधेबाज की योजना हुई  फेल

मोतिहारी- पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मोतिहारी पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गांजा की तस्करी करते रंगे हाथ एक मुखिया को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार मुखिया के घर और स्कार्पियो से भारी मात्रा में गांजा जप्त  किया है. पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मुखिया आदापुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत का बताया  जा रहा है. 

आदापुर थाना पुलिस ने तस्करी के 1.31 क्विंटल गांजा के साथ आदापुर प्रखंड के बखरी पंचायत के मुखिया को  गिरफ्तार किया है. एसएसबी 71वी बटालियन व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर मुखिया के मकान से 11 किलो व स्कॉर्पियो में लदे 1.20 क्विंटल गांजा जब्त किया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है. 

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks