प्रेम संबंधों की वजह से परिवार ने बनाई दूरी, अब झाड़ियों में मिला युवती का शव, साथ रहनेवाला प्रेमी फरार
PURNIA : पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल के पास झाड़ियों से एक युवती का शव बरामद किया गया है। शव मिलने के खबर सामने आते ही लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। जिस स्थिति में शव मिला है, उसके बाद आशंका जताई जा रही है दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी के साथ रहती थी
मृतका के परिजनों के मुताबिक युवती पड़ोस में ही रहनेवाले एक युवक से प्रेम करती थी. इससे नाराज होकर घरवालों ने उससे दूरी बना ली थी. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ ही रहने लगी थी. मृतका कि बहन ने बताया कि "दोनों नशीले पदार्थ का सेवन भी करते थे.
आशंका ये भी जताई जा रही है कि प्रेमी उससे कई गलत काम भी करवाता था. इस घटना के बाद प्रेमी घर छोड़कर फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगी और इस कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।