खौफ ऐसा की डर से थाने नहीं जाते थे पीड़ित, अरवल पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

खौफ ऐसा की डर से थाने नहीं जाते थे पीड़ित, अरवल पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

ARWAL : अरवल पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई में जुटी है। इसी कड़ी में लगातार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी आए दिन हो रही है। जिले में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु अरवल पुलिस सक्रिय पुलिसिंग के तौर पर कार्य कर रही है। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 अक्टूबर को समय करीब रात्रि 21.30 बजे करपी थानान्तर्गत शिवनगर गांव में इसी गांव के रहने वाले गौतम कुमार पिता रामा सिंह द्वारा एक व्यक्ति को गाली-गलौज किया गया तथा जान मारने के नियम से गोली चलाई गई। 

अरवल पुलिस को तत्काल सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की गयी। जांच में पता चला कि गौतम कुमार अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है तथा पूर्व में भी हत्या एवं हत्या का प्रयास जैसे कांड कर चुका हैं। इनके डर एवं भय से कोई ग्रामीण इनके विरुद्ध थाना में आवेदन नहीं देते हैं। इसीलिए अरवल पुलिस द्वारा स्वयं करपी थाना काण्ड सं0 383 / 23, दिनांक 25.10.2023, धारा-307/504/506 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गौतम कुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अरवल मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरवल राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

इसमें पु०नि० दिनेश बहादुर सिंह, करपी थाना, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष करपी उमेश राम, पु०अ०नि० सह अपर थानाध्यक्ष करपी पियुष कुमार जायसवाल, पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, पु0अ0नि0 सह महिला थानाध्यक्ष सरस्वती भारती, पु०अ०नि० सह एससी एसटी थानाध्यक्ष कृष्णनन्दन राम एवं प्रहार टीम अरवल तथा करपी थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

उक्त टीम द्वारा भी०सी०एन०बी० के तहत छापेमारी के क्रम में प्रहार टीम एवं ए०एल०टी०एफ० टीम, अरवल के सहयोग से दिनांक 26.10.2023 के रात्रि में गौतम कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

अरवल से कुंदन कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks