ट्रैक्टर पर ले जा रहे थे डीजे का सामान, तभी हो गया ये हादसा

NAWADA:मंगलवार को नवादा जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के घोसतावां गांव में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनो मृतक एक ही एक ही गांव के निवासी थे. मृतक की पहचान घोसतावां गांव निवासी बरुन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सिंह और रामधनी पंडित के पुत्र कृष्ण पंडित के रूप में हुई है. 

घटना से सम्बन्ध में बताया जाता है की दोनों ट्रैक्टर पर डीजे का सामान लेकर आ रहे थे. उसी दौरान बाइक को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. एक घायल हो गया जिसका निजी अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मौक़े पर पहुंचे सदर बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को बीस बीस हजार का पारिवारिक लाभ दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

नवादा से अमन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट