जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद, लगातार तीसरी लूट की घटना को दिया अंजाम, हथियार के बल पर छिना बाइक और मोबाइल

जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद, लगातार तीसरी लूट की घटना को दिया अंजाम, हथियार के बल पर छिना बाइक और मोबाइल

JAMUI : जमुई में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। बीते दिनों बरहट थाना क्षेत्र और खैरा थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अपराधियो ने अंजाम दिया था। अब तीसरी लूट सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई है। बीते दिनों जिले में अपराधियों ने तीन लूट सहित एक हत्या की घटना को अंजाम दिया है और यह चारो घटनाएं फिलहाल पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। 

ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां लहिला अकौनी पथ पर केपीएल चिमनी के समीप शनिवार की रात्रि करीब 9:30 बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने अचम्भो गांव निवासी रमाकांत सिंह उर्फ भोली सिंह के कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर बाइक व मोबाइल छीन लिया। 

लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं ने जमुई पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अब देखना यह है की जमुई पुलिस कितने दिनों में इन घटनाओं की गुत्थी सुलझा पाती है और इन घटनाओं में शामिल अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है।

जमुई से प्रवीण दुबे की रिपोर्ट  

Editor's Picks