बिहार में स्कूली छात्रों के बीच बढ़ रहा हथियार लहराने का जुनून, वैशाली में पिस्टल लेकर पहुंची छात्रा तो मोतिहारी में छात्र सहपाठी पर भिड़ाया एयर गन
MOTIHARI : एक वक्त था जब स्कूल में छात्र कलम लेकर जाते थे। लेकिन स्थिति ऐसी हो गई है कि छात्रों के पास कलम हो या न हो, कोई न कोई हथियार जरुर होता है। कुछ दिन पहले सुपौल जिले में पहली कक्षा के छात्र के द्वारा एक दूसरे छात्र को गोली मारने की घटना हुई थी। जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया था। इसके बाद वैशाली में छात्रा के पास पिस्टल मिला।
अब मोतिहारी जिले में एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र के पास एयर गन बरामद किया गया। देसी पिस्टल की तरह दिखनेवाले इस एयरगन की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्राधानाध्यपक भागते हुए क्लास में पहुंचे और छात्र से छीन कर उसे जब्त कर लिया।
साथियों के कनपटी पर सटाकर उन्हें डरा रहा था छात्र
मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत स्थित उत्क्रमित हाईस्कूल बलुआ का है। मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में कक्षा 9वीं का एक छात्र बुधवार को पिस्तौल जैसा दिखने वाला एक हथियार लेकर विद्यालय पहुंचा था. जिसके बाद वो उस गन को बच्चो की कनपटी पर सटाकर उन्हें डराने लगा.
जिस कारण स्कूल के अन्य छात्र भयभीत होकर शोर मचाने लगे. शोरगुल सुनकर स्कूल के हेडमास्टर अभय कुमार ने छात्रों से मामले की जानकारी ली, जिस पर छात्रों ने पूरा मामला बताया. वहीं हेडमास्टर ने एक्शन लेते हुए छात्र को डांट फटकार कर उससे हथियार छीन लिया.
इस मामले को लेकर हेडमास्टर अभय कुमार ने बताया कि छात्र के पास से मिला हथियार पिस्तौल नहीं है. वह चिड़िया मारने वाला एयर गन है. जिसे आज पुलिस को सौंप दिया जाएगा. हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि "ऐसी सूचना मिली की एक छात्र एयर गन लेकर स्कूल पहुंचा था, जिससे वो बच्चों को डरा रहा था. विद्यालय के हेडमास्टर को एयर गन के साथ बुलाया गया है, जिसके बाद मामले की तहकीकात की जायेगी."
स्कूल में पिस्टल लेकर आने की ऐसी दो घटनाएं पिछले दस दिन में दो बार पहले भी हो चुकी है। एक दिन पहले ही हाजीपुर के बिदुपुर में दसवीं की एक छात्रा रील बनाने के लिए दसवीं की छात्रा बैग में लोडेड पिस्टल लेकर स्कूल पहुंच गई। पास बैठी छात्रा ने बैग को टटोला तो कॉक पिस्टल से लगातार तीन राउंड फायरिंग हो गई। स्कूल में भगदड़ मच गई। गोली से कोई हताहत नहीं हुआ। सू
चना पर मौके पर पहुंचे पीएसआई को स्कूल मैनेजमेंट ने क्लासरूम में जाने से रोक दिया। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि क्लासरूम में ताला बंद है। उसकी चाबी नहीं है। जानकारी के अनुसार स्थानीय बिदुपुर डीह की छात्रा रील बनाने के लिए लोडेड पिस्टल बैग में लेकर स्कूल पहुंची थी। स्कूल से छुट्टी के बाद वह रील बनाती। प्राचार्या नीलम कुमारी से घटना के विषय में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी कोई घटना होने से साफ इंकार कर दिया।
सुपौल में बीते महीने पहली के छात्र के पास मिली थी पिस्टल
31 जुलाई को सुपौल के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में एक छात्र असली बंदूक लेकर आया था। स्कूल में बंदूक लाने वाले छात्र की उम्र महज छह साल थी। इस छात्र ने बातों ही बात में दूसरे छात्र को गोली मार दी थी। गनीमत यह रही कि यह गोली छात्र के हाथ पर लगी थी। जिसके बाद छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।