मंदिर परिसर स्थित शेड की गिरी दीवार, 2 की मौत, दर्जनों गंभीर रुप से घायल

BUXER : जिले के डुमरांव अनुमंडल स्थित कृष्णा ब्रह्म थाना इलाके के कठार गांव में एक मंदिर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात तकरीबन 3 बजे आई तेज आंधी के कारण कठार गांव में श्याम सुंदर ब्रह्म स्थान परिसर स्थित शेड की दीवार गिरने की वजह से ये हादसा हुआ। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल बताये जा रहे हैं। जबकि हादसे में घायलों की संख्या 22 बताई जा रही है जिनका डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इस धार्मिक स्थान पर किसी पूजा की वजह से लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई थी और रात को सभी मंदिर परिसर में बने सेड में ही सो रहे थे, तभी अहले सुबह 3 बजे के करीब तेज हवा की वजह से ये अचानक गिर पड़ा। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस फिलहाल घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। पुलिस
का कहना है कि हादसे की वजह तेज आंधी है या कुछ इसकी जांच की जा रही है।