भागलपुर के अगुवानी पुल निर्माण में अंडर पास नहीं रहने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जनाजा रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन

BHAGALPUR : सुलतानगंज अगुवानी पुल निर्माण कार्य को लेकर कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंडर पास की मांग को लेकर जनाजा को रखते हुये प्रदर्शन किया। इस दौरान कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के समाज सेवी मो.राजु और मो. सोऐब ने बताया कि अगुवानी पुल निर्माण का कार्य हमारे कोलगामा गाँव के समीप रोड निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा की हमारे कोलगामा गाँव के लोगों का जनाजा कोलगामा कब्रिस्तान में दफन होता है। अंडर पास नहीं रहने पर हम लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती है।
वहीँ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा की कोलगामा गाँव के महादलित टोला के लोगों को भी आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिये जिला पदाधिकारी एंव अगुवानी पुल निर्माण कार्य के पदाधिकारी को कहने के बावजूद अंडर पास नहीं बनने पर हंगामा व प्रदर्शन किया गया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट