कूलर और स्टैंड पंखा में आराम करता है ये कुत्ता, खाने पीने के लिए भी है विशेष इंतजाम, पूरी सुविधा का इस कारण रखा जाता है ख्याल
कटिहार- कूलर और स्टैंड पंखा के बीच हवादार रूम में आराम फरमाते यह उत्पाद विभाग के विशेष प्रशिक्षित डॉग मधु है, पूरे देश के साथ-साथ कटिहार में भी प्रचंड गर्मी के कारण हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है, ऐसे में उत्पाद विभाग के तरफ से लेब्रा प्रजाति के विशेष प्रशिक्षित इस डॉग को रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
गर्मी के दौरान डॉग मधु के सेहत प्रभावित न हो और उत्पाद विभाग के छापेमारी के दौरान उसकी कार्य कौशलता बनी रहे, इसीलिए यह विशेष व्यवस्था की गई है
उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने कहा कि प्रचंड गर्मी के बीच कटिहार उत्पाद विभाग में मधु डॉग के रखरखाव के विशेष व्यवस्था और उसके खानपान की पूरी व्यवस्था की गई है.
लेब्राडोर डॉग पालने योग्य एक बहुत ही अच्छी नस्ल के डॉग है, यें हर प्रारूपों में अपने आप को साबित करने की काबिलियत रखते हैं. लैब्राडोर डॉग पालने योग्य बहुत ही बेहतरीन नस्ल के डॉग है, यें पालतू कुत्ते के रूप में तथा सुरक्षा विभागों में जैसे आर्मी, पुलिस, सीआईडी इत्यादि में आपराधिक गतिविधियों का पता लगाने के लिए बहुत ही उपयोगी है, लैब्राडोर डॉग नस्ल के कुत्तों की सुघने की क्षमता बहुत ही अच्छी व संक्रिय होती है.
रिपोर्ट- श्याम के सिंह