बिहार में इस बाहुबली अपराधी की हो गई हत्या, बाइक से आए बदमाशों ने किया गोली से छलनी, इलाके में मचा हड़कंप

KHAGDIYA : जिले में बाहुबली की छवि रखनेवाले कुख्यात अपरादी ब्रजेश यादव की हत्या कर दी गई है। हत्या की यह घटना गोगरी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है। जहां बाइक से बदमाशों ने बाहुबली ब्रजेश यादव पर गोलियों की बरसात कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया कि ब्रजेश यादव पर हत्या, लूट और डकैती के एक दर्जन से भी ज्यादा मामला दर्ज है। उसकी हत्या की खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव में आयोजित भागवता कथा में जा रहा था

 परिजनों ने बताया कि ब्रजेश यादव गांव में चल रहे भागवत कथा को देखने घर से निकला था. इसी क्रम में बाइक से आए अपराधियों ने गोलीमारकर उसकी हत्य कर दी. एक तरफ गांव में शांति के लिए भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था. दूसरी तरफ एक गांव शख्स की हत्या कर दी गई.

इस घटना को लेकर गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ब्रजेश पर पूर्व से करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, लूट, फिरौती आदि के मामले शामिल हैं. प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है.आगे परिजनों की और से दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जांच में ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा

आपसी वर्चस्व की सामने आ रही बात

मृतक के परिजनों का कहना है कि इस हत्या में उनके गांव के गोतिया व नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल हैं, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. जबतक कि परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज नहीं किया जाता है। तबतक हत्या के कारणों और आरोप को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वैसे कुछ ग्रामीण इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव से जुड़ी रंजिश का भी यह परिणाम हो सकता है। बता दें कि  सिसवा गांव में आपसी वर्चस्व में हत्या नया नहीं है. इससे पहले करीब तीन दर्जन लोगों की गांव में हत्या हो चुका है