कटिहार की यह महिला मुखिया जो रचने जा रही इतिहास, PMO से आया बुलावा, 15 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित
कटिहार- बिहार के नौ महिला मुखिया को अपने अपने पंचायत में विकास के मुद्दे पर विशेष काम के लिए स्वतंत्रता दिवस का अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय से बुलावा मिला है. इस सूची में कटिहार फलका प्रखंड के हथवारा पंचायत के मुखिया भारती देवी भी है.
भारती देवी ने ग्रामीण सड़क व्यवस्था, पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा पर विशेष काम किया है, महादलित आबादी बहुल इस पंचायत में महिला शिक्षा के प्रति भारती देवी ने विशेष मेहनत रंग लाया है जिससे विद्यालय मे छात्र को छात्राओं की उपस्थिति आज पहले से बेहतर हुआ है.
फिलहाल मुखिया भारती देवी के इन कामों को सम्मान करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय से बुलावा मिला है जिससे भारती देवी और पंचायत के लोग बेहद उत्साहित है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks