देसी कट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस की गश्ती को देख बाइक से भाग रहे थे बदमाश
HAJIPUR : जिले के कटहरा ओपी की पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के खाजे चांद छपरा चौक पर वाहन जांच कर रही थी तभी महुआ की तरफ से बिना नंबर प्लेट के बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया पुलिस की गाड़ी को देख तीनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे सशस्त्र बल के के सहयोग से तीनों को पीछा कर पकड़ा गया।
जब तीनों की तलाशी ली गई तो इन तीनों युवक के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस तीन मोबाइल एवं पल्सर बाइक बरामद किया गया है तीनों युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के विक्की कुमार राकेश कुमार और अभिषेक कुमार है पुलिस तीनों युवक से पूछताछ कर रही है पूछताछ के बाद तीनों युवक को जेल भेज दिया जाएगा
क्या कहते हैं वैशाली एसपी रवि रंजन
इस संबंध में वैशाली एसपी रवि रंजन ने बताया कि कटहरा ओपी पुलिस द्वारा संध्या गस्ती के क्रम में खाजे चांद छपरा चौक पर वाहन जांच किया जा रहा था तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक जा रहा था पुलिस द्वारा रोका गया तो बाइक छोड़कर तीनों युवक भागने लगे सशस्त्र बल के सहयोग से तीनों युवक को पकड़ लिया गया और तलाशी ली गई तो इन तीनों के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस तीन मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है