भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी निर्णायक जंग, बारबाडोस में फाइनल मैच में होगी जोरदार टक्कर को लेकर , तय हो जाएगा किसे मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी निर्णायक जंग, बारबाडोस में फाइनल मैच में होगी जोरदार टक्कर को लेकर , तय हो जाएगा किसे मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका का बीच आज यानी शनिवार को केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी. टॉस 7.30 बजे होगा. 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के  मैच में टीम इंडिया की कप्तानी  रोहित शर्मा करेंगे तो दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करेंगे.  टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जंग में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने है. दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है.वहीं भारतीय टीम दूसरी बार खिताब हासिल करने के नजदीक है. 

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है. आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने का भारत का इंतजार काफी लंबा है. पिछले 12 महीनों में अपने तीसरे आईसीसी फाइनल में भारत 11 साल के बड़े खिताब के सूखे को खत्म करने की जद्दोजहद में है.

भारत आठ में से आठ मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है.


Editor's Picks