महाराजगंज में सिग्रीवाल-आकाश के बीच कड़ी टक्कर, जनता कर रही है किस्मत का फैसला, लोगों में मतदान को लेकर उत्साह
महाराजगंजः बिहार में छठे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है. महाराजगंज में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.
महाराजगंज लोकसभा सीट से कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन यहां लड़ाई भाजपा के मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह के बीच है. जनार्दन सिंह पिछले दो चुनाव से बाजी मार रहे हैं और इस बार हैट्रिक की तैयारी में हैं.
वहीं आकाश भी भाजपा उम्मीदवार का पसीना छुड़ाए हुए हैं. जनता इनके किस्मत को ईवीएम में कैद कर रही है.
Editor's Picks