पर्यटन विभाग को मिला 'नीतीश मिश्रा' जैसा मंत्री, पदभार ग्रहण के बाद बोले- हमलोग मिथिलावासी....उसी अनुरूप देश-विदेश के पर्यटकों का करेंगे सत्कार...ताकि वे बार-बार आएं बिहार

PATNA: बिहार के उद्योग और पर्यटन विभाग को नीतीश मिश्रा जैसा मंत्री मिला है. भाजपा कोटे से मंत्री बने नीतीश मिश्रा को काफी अनुभवी माना जाता है. इन्हें कई विभागों को चलाने का अनुभव है.विदेश से शिक्षा ग्रहण किए नीतीश मिश्रा को इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग और पर्यटन विभाग का जिम्मा दिया है. उन्होंने आज विभाग का कार्यभार संभाल लिया है. काम संभालते ही मंत्री नीतीश मिश्रा ने स्पष्ट कर दिया कि अतिति सत्कार ऐसा होगा ताकि देश-विदेश के पर्यटक बार-बार बिहार आएं. 

पर्यटन विभाग को मिला 'नीतीश मिश्रा' जैसा मंत्री

पर्यटन विभाग का जिम्मा संभालने के बाद मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि आज पहला दिन है. पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देंगे कि राज्य सरकार में फिर से काम करने का मौका मिला है. हमें पर्यटन और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है . अभी तो हमलोग 2 महीने चुनाव में रहेंगे. चुनाव के बाद काम तेजी से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की विरासत समृद्ध है. मैं शुरू से यह मानता रहा हूं कि यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. ब्रांड बिल्डअप करने की कोशिश होनी चाहिए. हम लोग पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे, देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी. धार्मिक पर्यटन ही नहीं बल्कि कल्चरल हेरिटेज को भी. एक समय तो ऐसा था कि पूरे विश्व का इतिहास बिहार से शुरू होता था. एक विजन के रूप काम करना होगा. लोकसभा चुनाव के बाद भी समय ज्यादा नहीं है, लेकिन कम समय में ही बिहार के टूरिज्म को आगे बढ़ाना का काम होगा.  को टूरिस्ट डेस्टिनेशन, टूरिस्ट को कोई असुविधा न हों, टूरिस्ट आएं और बार-बार आएं, हमारा अतीत ही है अतिथि देवो भवः। और हम तो मिथिला से आते हैं. हम लोग अतिथियों को जिस तरह से सत्कार करते हैं उसी अनुरूप सभी अतिथियों का सम्मान और सत्कार करेंगे, ताकि वह बिहार में बार-बार आएं.

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने आगे कहा कि विकसित भारत के संकल्प में हमारा बिहार भी आगे बढ़े, इसके लिए हमें जो जवाबदेही मिली है, उसका निर्वहन करूंगा. 2005 में एनडीए में सरकार बनी .उसके बाद हमें काम करने का मौका मिला. गन्ना विकास का मंत्री रहते हुए काम की शुरूआत की. पहले बिहार के बारे में लोग चर्चा करना नहीं चाहते थे ,लेकिन अब बिहार का परसेप्शन बदला है. जरूर इस बात की है कि इसे हम और आगे ले जाएं. आज ब्रांडिंग की बड़ी आवश्यकता हो गई है, जो दिखता है वही बिकता है. पर्यटन विभाग जो प्रयास कर रहा है उस प्रयास को और आगे बढ़ाना होगा. मेरा जो अनुभव है उसे नाते मैं कुछ करना चाहूंगा. हम लोग विभिन्न राज्यों में घूमने जाते हैं. टूरिस्ट के तौर पर हमलोग क्या चाहते हैं उसका अनुसरण करते हुए यहां लागू करें तो बिहार आने वाले समय और आगे बढ़ेगा.