पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाही ने युवक को मारी गोली, रिश्ते में थे दोनो साला-बहनोई

PATNA : राजधानी स्थित नवीन आरक्षी चौकी में अहले सुबह एक प्रशिक्षु सिपाही ने अपने ही रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अगम-कुआं थाने में तैनात पुलिस कर्मी बेटा था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस लाइन में मंगलवार की सुबह गोली लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी।
आवाज की दिशा में जब लोग पहुंचे तो देखा कि एक युवक को पुलिस लाइन में ही तैनात प्रशिक्षु सिपाही दिलीप ने गोली मार दी है। आनन-फानन में लोग उसे नजदीक के तारा हॉस्पिटल ले गए, जहां ड़ाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अगमकुआं थाने में ड्राइवर के पद पर तैनात राजेंद्र सिंह के बेटे दीपक के रुप में हुई है। वहीं घटना को अंजाम दिना वाला प्रशिक्षु सिपाह दिलीप मृतक के बड़े भाई का साला बताया जा रहा है।
आसपास के लोगों ने बताया कि करीब चार राउंड
फायरिंग की गयी। इस हादसे में एक हवलदार भी घायल हो गया। घायल हवलदार ने साहस
दिखाते हुए प्रशिक्षु सिपाही दिलीप को हथियार के साथ काबू कर लिया। मौके पर पहुंची
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित दिलीप को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।