औरंगाबाद सदर अस्पताल में नाबालिग को मरणासन्न हालत में छोड़ गए दो युवक, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप
AURANGABAD : औरंगाबाद के एक गांव की नाबालिग किशोरी को शनिवार को दोपहर मरणासन्न अवस्था में दो युवक सदर अस्पताल छोड़ गए। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में डॉक्टरो ने नाबालिग की मौत का कारण जहर खिलाया जाना बताया है। डॉक्टरो द्वारा मौत का कारण जहर खिलाया जाना बताए जाने से मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
सवाल उठता है कि किशोरी ने खुद जहर खाया या किसी ने उसे खिलाया, यह कैसे पता चले। इसका पता तो पुलिस ही लगा सकती है। वही हादसे की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री शनिवार की सुबह घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। कोचिंग का समय समाप्त होने के बाद जब वह घर नही लौटी तो वें उसकी खोजबीन में लग गए।
इसी दौरान सूचना मिली कि उनकी बेटी सदर अस्पताल में मरी पड़ी है। सदर अस्पताल आने पर उन्हे पता चला कि दो अज्ञात युवक उनकी बेटी को मरणासन्न हालत में यहां छोड़ गए और डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्हे आशंका है कि उन्ही दोनों युवकों ने मेरी बेटी को अगवा करने के बाद जहर खिलाया हैं और बाद में सदर अस्पताल छोड़ गए है।
मामले में सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका के पिता का फर्द बयान लिया है। फर्द बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस बीच पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनके घर पर मातम पसरा है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट