घर लौट रहे कार सवार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,बाल बाल बचा युवक

घर लौट रहे कार सवार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,बाल बाल बचा युवक

PATNA :: बिहटा थानाक्षेत्र के मीठापुर नहर रोड में बीते देर रात्रि अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा कार सवार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जहां एक गोली पीछे  वाले कार के गेट को शीशे पर लगते हुए बाहर निकल गई। घटना में कार सवार युवक धैर्य कुमार बाल बाल बच गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात्रि कार सवार युवक बिहटा के मीठापुर गांव निवासी धैर्य कुमार अपने कार से फतुहा से घर मीठापुर लौट रहा था तभी मीठापुर गांव से पहले नहर रोड में पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधी खड़े थे। इसी दौरान कार सवार युवक जब बाइक सवार से आगे निकलना चाहा। तब बाइक सवार अपराधियों के द्वारा कार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। 

जहां कार सवार धैर्य कुमार कार के साथ भागते हुए अपनी जान बचाई और घर पहुंचकर पूरी घटना घर के लोगो को बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया।फिलहाल पुलिस घटना को लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Editor's Picks