डबल मर्डर से दहला वैशाली, बाइक सवार अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे दो दोस्तों को मारी गोली

डबल मर्डर से दहला वैशाली, बाइक सवार अपराधियों ने दरवाजे पर बैठे दो दोस्तों को मारी गोली

HAJIPUR :  जिले के सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक मदारपुर में दरवाजे पर बैठे दो व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं मृतकों के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। 

मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी विपिन राय उर्फ करुड़ा है वहीं दूसरे मृतक का नाम नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर रामजीवन चौक निवासी छोटू सिंह बताया गया है। दोनों आपस में दोस्त बताए गए हैं।  

मृतक विपिन राय अपने निर्माणाधीन मकान के पास अपने दोस्त छोटू सिंह के साथ बैठे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर गोली चला दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया

Editor's Picks