नकली जांच अधिकारी बनकर राजद विधायक के भाई को शातिर ठगों ने लूट लिया, लाखों का सामान ले गए अपने साथ

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले में नकली सीआईडी ऑफिसर बनकर आए शातिर ठगों ने राजद विधायक के भाई को लूट लिया और चलते बने मामले में जब विधायक के भाई को इसका आभास हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह पूरा मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां राजद विधायक अमर पासवान के चचेरे भाई राजेश पासवान ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। राजेश पासवान ने बताया कि बाइक से अहियापुर स्थित आवास से नारायणपुर जा रहा था. तभी बालुघाट स्थित नारायण सिंह कॉलेज के समीप दो बाइक सवार पीछे से आवाज देकर बाइक को रोकवाया और कहा कि आपको सुनाई नहीं देता. मैं काफी देर से आवाज दे रहा हूं. मैं सीआईडी ऑफिसर हूं. ये क्या पहन रखा है. आपको डर नहीं लगता है. थोड़ी देर पहले चाकू मारकर चेन और अंगूठी बदमाशों ने लूट ली है. इसी की जांच करने के लिए आया हूं

सोने की चेन और अंगूठी को उतरवाया

इतना बताने के बाद सीआईडी के वेश में नकली ऑफिसर ने कहा कि चेन और अंगूठी पहने हैं, सभी को उतार डिक्की में रख लीजिए। जब चेन और अंगूठी उतार कर डिक्की में रखने लगा तो बदमाशों ने चेन और अंगूठी लेकर कहा कि इसे कागज में लपेटिए। बदमाशों अपने पॉकेट से एक सादा कागज निकाला, चेन और अंगूठी उसमें लपेट दिया. फिर, अपने पॉकेट में रखने लगा, बाद में पॉकेट से निकालकर डिक्की में रख दिया।

गाड़ी की डिक्की में मिले कंकड़ पत्थर

उन्होंने बताया कि फिर मैं बाइक स्टार्ट कर नारायणपुर की ओर जाने लगा. तभी शक हुआ तो कुछ दूर जाकर बाइक रोक दी. डिक्की खोला और कागज निकाला तो देखा कि उसमें पत्थर है. चेन और अंगूठी गायब है। ठगी का शिकार होने के बाद सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. घटना को लेकर सिकंदरपुर थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया की मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

की जा रही है जांच

"मामले की जांच आवेदन के आधार पर की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बदमाशों को जल्द चिह्नित कर लिया जाएगा."-देवब्रत कुमार, सिकंदरपुर थानेदार