BIHAR NEWS : अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 5 पुलिसकर्मी जख्मी

SHEOHAR : शिवहर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें महिला कॉन्स्टेबल सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया है कि एक हत्या के मामले में शूटर की निशानदेही पर रेजमा गाँव में पुलिस जाँच में पहुची थी। 

इसी दौरान एसआईटी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें महिला कांस्टेबल सहित 5  पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया गया। एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि इस हमले में महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं ग्रामीणों को शंका हुआ कि पुलिस शराब को लेकर छापामारी करने पहुंची थी। शराब नहीं मिलने के कारण पुलिस किसी अन्य घर में घुस गई। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी नाराजगी थी। जिसके बाद पुलिस टीम पर हमला कर दी गई। 

शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट