कटिहार में झाड़ फूंक करने वाले तीन लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी
KATIHAR : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित भटवाड़ा बांध टोला मुसहरी में आज झाड़ फूंक करने वाले तीन लोगों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
घटना के बाद कटिहार से अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। बताया जाता है कि भटवारा के बांध टोला मुसहरी में ओझा गुनी के क्रम में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ओझा गुनी वालों को बंधक बना लिया था।
बंधक बनाये गए लोगों को छुड़ाने के लिए स्थानीय पुलिस पहुंची हुई थी। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। सूचना के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट
Editor's Picks