यह क्या है गड़बड़झाला है भाई! पुलिस थाने के वायरलेस पर बजने लगा... मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी.. फूल तुम्हे भेजा है खत में...
राजधानी के थानों में पुलिसकर्मी तब हैरान हो गए जब अचानक एक दो नहीं लगातार तीन गानों की आवाज वायरलेस सेट पर बजने लगा ।मामला पटना के गांधी मैदान के वायरलेस सेट का ये पूरा वाकया है जब वायरलेस सेट में मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी... फूल तुम्हे भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है।गाना सुनते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।
दरअसल ये वाकया गांधी मैदान थाना के वायरलेस सेट सहित कई पुलिस स्टेशन के वायरलेस सेट में काफी देर तक सुना गया है ।ऐसे में जहां सूचना के आदान प्रदान और अलर्ट के लिए वायरलेस सेट को अत्याधुनिकता के दौर में पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए लगाया गया है। वहां अचानक वायरलेस सेट पर वॉलीवुड का गाना बजना आश्चर्य की बात है।
कार्रवाई करने के दिए निर्देश
वहीं इस हास्यास्पद वाक्या के संज्ञान में आते ही पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने इसकी जांच कर दोषी पाए जाने वाले पर कारवाई करने की बात कही है फिलहाल इस तरह की घटना एक संयोग भी हो सकता है।अब मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।