व्हाट्सएप लाया है धमाकेदार फीचर, बताएगा मैसेज सोर्स

टेक : सबसे बड़े मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने फेक मैसेज भेजने वालों को टारगेट करते हुए एक धमाकेदार फीचर लाया है. इस फीचर के बाद अब यह पता चल जएगा कि मैसेज का सोर्स क्या है. मैसेज भेजने वाले ने आपको मैसेज टाइप करके भेजा है या किसी के द्वारा भेजा गया मैसेज आपको फॉरवर्ड किया है. अभी यह नया फीचर सिर्फ एंड्रॉयड बीटा 2.18.179 वर्जन के यूजर को मिलेगा.
इस फीचर के तहत यदि आने वाला मैसेज फॉरवर्डेड है तो उसके ऊपर ‘forwarded’ लिखा रहेगा. जिससे मैसेज प्राप्त करने वालों को यह पता चल जाएगा कि भेजने वाले ने उसे यह मैसेज फॉरवर्ड किया है. पर यहां भी एक तरकीब काम कर सकता है जिससे यह पता नहीं चल पाएगा कि रिसीवर को मैसेज फॉरवर्ड किया गया है.
यूजर यदि मैसेज तो कॉपी कर उसे पेस्ट करके अपने कांटेक्ट को भेजेगा तो रिसीवर को ‘forwarded’ टैग नजर नहीं आएगा. इसका यह मतलब है कि व्हाट्सए का फॉरवर्ड ऑप्शन यूज से करने के बाद ही मैसेज का सोर्स पता किया जा सकता है. व्हाट्सए भी समय-समय पर अपने फीचर में परिवर्तन करते रहता है ताकि यूजर्स उसे आसानी से यूज कर पाएं और उनसे अच्छा फीचर भी उपलब्ध कराया जा सके.