CM नीतीश ने दी सफाई तो PM मोदी हंसने लगे, कहा- हम गायब हो गए थे....अब कहीं नहीं जाएंगे..आप ही के साथ रहेंगे
PATNA: औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गदगद दिखे. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में मोदी जी 400 से अधिक सीटें जीतेंगे. साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि अब हम इधऱ-उधर होने वाले नहीं हैं. अब हम आप ही के साथ रहेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज हम पीए मोदी का अभिनंदन करते हैं. आज आप पधारे, पहले भी आए थे. इधर हम ही गायब हो गए थे . अब फिर हम आपके साथ हैं. हम आपके साथ ही रहेंगे, हम आश्वस्त करते हैं किअब इधर-उधर होने वाले नहीं हैं .हम अब आप ही के साथ रहेंगे. हम यही चाहते हैं कि यहां वाला सब काम हो जाए. हम लोग तो 2005 से ही एक ही साथ हैं. हम लोग साथ मिलकर लगातार काम किए हैं .
लालू-राबड़ी राज पर सवाल खड़ा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कुछ काम होता था, कुछ काम नहीं होता था, न पढ़ाई होता था और न ही सड़क थी. 2005 से लगातार काम करवा रहे हैं. बिहार बहुत आगे बढ़ रहा है. हम चाहते हैं कि राज्य का जो काम हो रहा है सब मिलकर कर काम करें. हम चाहते हैं कि लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो .आज हमें बहुत खुशी है. हमें पूरा भरोसा है कि अब प्रधानमंत्री जी बिहार आते रहेंगे. इस बार का जो चुनाव होने वाला है, इस बार आप 400 सीट जीतेंगे, हमें पूरा भरोसा है.