12 राशियों के लोगों के स्वास्थ्य, धन, प्रेम पर किस ग्रह की है नजर , जानिए राशियों का कैसा रहेगा 12 जुलाई का दिन

12 राशियों के लोगों के स्वास्थ्य, धन, प्रेम पर किस ग्रह की है नजर , जानिए राशियों का कैसा रहेगा 12 जुलाई का दिन

पटना- आज शुक्रवार को ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश ,सभी राशियों मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक भविष्यफल है--


मेष - मान सम्मान में वृद्धि होगी. छोटी यात्रा आपके लिए लाभदायक होगी. .परिवार वाले खुश होंगे. मां लक्ष्मी की पूजा करें. 


वृषभ - आर्थिक स्थिति में सुधार होने से तनाव कम होगा.  धन का लाभ हो सकता है. 


मिथुन- स्वास्थ्य का ख्याल रखें.  नौकरी में परिवर्तन संभव है. गाड़ी आज सावधानी से चलाएं. चोट लगने का योग है.  


कर्क - आज आपको लाभ ही लाभहोगा. धन की प्राप्ति होगी. शुभ सूचना मिलेगा.  


सिंह - रुके हुए काम बनेगा. नौकरी के योग बन रहे हैं. तनाव कम होगा. 


कन्या - स्वास्थ्य में सुधार होगा. धन का  लाभ  होगा. चिंताएं खत्म होंगी. 


तुला - नाहक परेशानी बढ़ेगी, स्वास्थ्य नाजुक हो सकता है. नौकरी में परेशानी है , सोंच समझ कर निर्णय लें. 


वृश्चिक - जगह बदलने का योग है. कार्य में सफल होंगे. धन का लाभ होगा. 


धनु - रुके हुए काम पूरा होंगे, धन का लाभ होगा.यात्रा का योग है.


मकर - बहुत दिनों से कियी को दिया हुआ धन मिल सकता है. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी


कुंभ- बिना बात के चिंता से ग्रसित होंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. क्रोध पर नियंत्र बहुतजरुरी है.


मीन - नौकरी में सफलता मिलेगी. जरुरी काम आज पूरा कर सकते हैं. छात्रों को सफलता मिलेगी.


Editor's Picks