पटना में शराब की अवैध की बिक्री करते युवक गिरफ्तार, नदी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
PATNA : पटना के नदी थाना की पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान पटना के जेठूली गांव निवासी आनंद राय के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नदी थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रेडियो स्टेशन के क्षेत्र में गश्ती पर तैनात थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि आनंद राय के पुत्र मनीष कुमार जो की जेठूली के इलाका में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। वह अवैध रूप से बचने के लिए रेडियो स्टेशन के ठीक सामने रेलवे लाइन के समीप चेन पुलिंग कर शराब को उतार रखा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रेलवे लाइन के नजदीक से आरोपी को विभिन्न ब्रांड के शराब के साथ उक्त आरोपी को काबू कर लिया। टीम मे शामिल नदी थाना के एसआई अजय कुमार के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
मनीष कुमार नाम के युवक के पास कई बैग था। बैग में बिस्की की 14 बोतल जिसमें 10.5 लीटर, बियर की 189 बोतलें जिसमें 94.5 लीटर और 300 मिली लीटर की 105 बोतले जिसमें 31.5 लीटर की देसी शराब की बोतल मिली, जो बैग में रखी हुई थी।
REPORT - RAJNISH