भागलपुर में युवक ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, बैंक मैनेजर पर परेशान करने का लगाया आरोप

BHAGALPUR : जिले के भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर गांव में एक 45 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने इनकी सूचना थाना अध्यक्ष को दी। इसके बाद थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद सबने देखा की दोनों हाथ पर ब्लेड से कटने के कई निशान है। 

पुलिस को वहीं पर एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें वही के स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर और कर्मी को अपने किसी निजी कार्य के लिए ₹2000 का घूस एवं बार-बार परेशान करने की बात लिखी गई है। थाना अध्यक्ष के नाम से और एक फाइल का जिक्र किया गया है। 

लिखा गया है की थानाध्यक्ष से इसकी जांच की जाए। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। नवगछिया सीडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट एवं पुलिस को प्राप्त फाइल का निष्पक्ष जांच किया जाएगा और संलिप्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट