पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

BEGUSARAI : जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के चंदवारा में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक कि पहले जमकर पिटाई की गई फिर बाद में उसे फांसी लगाकर पेड़ से टांग दिया गया। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के चंदवारा निवासी भातु तांति के पुत्र कंपनी तांति के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घरवालों ने बताया की कंपनी बीती रात घर नहीं लौटा। देर रात तक उसकी खोजबीन की गई। आज सुबह जब चंदवारा बहियार में एक लाश मिलने की सूचना पर वे लोग जब पहुंचे तो देखा कि वह कंपनी था।
वहीं स्थानिय लोगों ने बताया कि मृतक के चेहरे को इस तरह से कुचला गया था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। लाश को देखने से ऐसा लग रहा था कि हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। मृतक के मुंह नाक कान में मिट्टी भरा हुआ था। जिससे ऐसा लगता है मृतक को दूर तक घसीटा भी गया था।
वहीं पुलिस के अनुसार युवक की
हत्या बीती रात 9 और 10 के बजे के करीब की गई है। लेकिन सुनसान इलाके में की गई हत्या के
कारण किसी को वारदात की जानकारी नहीं मिल पाई। सिंघौल थाना प्रभारी नीरज कुमार ने
बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया
जाएगा