REET 2025: आवेदन की अंतिम तिथि आज, परीक्षा होगी इस दिन
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 15 जनवरी 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को होगा। आवेदन के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, 15 जनवरी 2025 है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज रात एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया की मुख्य बातें:
- आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और आज समाप्त हो रही है।
- आवेदन शुल्क भी आज तक ही जमा किया जा सकता है।
- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय सभी जानकारी सही तरीके से भरें, क्योंकि आवेदन सबमिट होने के बाद किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं होगा।
आवेदन प्रक्रिया का तरीका:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करके आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें।
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
रीट 2025: अब तक 12.29 लाख आवेदन दर्ज
राजस्थान बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 12.29 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें लेवल वन के लिए 3,04,180 और लेवल टू के लिए 8,26,627 आवेदन शामिल हैं। दोनों लेवल के लिए 98,031 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी:
- रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी:
- पहली पाली: सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक।
- दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक।
- परीक्षा के एडमिट कार्ड 19 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे।
Editor's Picks