Beautiful Girl's Scary Act: मासूम चेहरा,लेकिन कारनामा सुनकर होश उड़ जाएगा, कई अमीर नौजवानों के साथ रात बिताने के बाद जो हुआ उसे सोच वो आज भी सिहर जाते हैं...जान लीजिए

राजस्थान पुलिस की इस कार्रवाई ने ऑनलाइन डेटिंग और मेट्रोमोनियल साइट्स के इस्तेमाल में सतर्कता बरतने की जरूरत को एक बार फिर से रेखांकित किया है।

Beautiful Girl's Scary Act: मासूम चेहरा,लेकिन कारनामा सुनकर होश उड़ जाएगा, कई अमीर नौजवानों के साथ रात बिताने के बाद जो हुआ उसे सोच वो आज भी सिहर जाते हैं...जान लीजिए
राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का तांडव!- फोटो : freepik

Beautiful Girl's Scary Act: राजस्थान पुलिस ने कुख्यात लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है, जो अमीर पुरुषों को शादी के जाल में फंसाकर ठगी करती थी। आरोपी महिलाएं सीमा और निक्की, उत्तराखंड की रहने वाली हैं। अब तक इन दोनों ने शादी और सेटलमेंट के नाम पर सवा करोड़ रुपये की ठगी की है।

कैसे करती थी ठगी?

यह गैंग मेट्रोमोनियल साइट्स का इस्तेमाल कर अमीर और तलाकशुदा पुरुषों को निशाना बनाता था।मुख्य रूप से वे ऐसे पुरुषों को चुनती थीं, जिनकी पत्नियां गुजर चुकी हों या वे तलाकशुदा हों।शादी के बाद बहाने बनाकर पैसे और गहने लेकर फरार हो जाती थीं।कई बार केस दर्ज कराकर राजीनामे के नाम पर मोटी रकम वसूल करती थीं।

ठगी की प्रमुख घटनाएं

फरवरी 2023 की घटना:

आरोपी ने राजस्थान के एक व्यापारी से शादी की।शादी के 5 महीने बाद घर से 36 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई।

2013 की घटना:

आगरा के एक व्यापारी से शादी की।परिवार पर केस दर्ज कर 75 लाख रुपये सेटलमेंट के नाम पर वसूले। 2017 की घटना में गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की। बाद में 10 लाख रुपये सेटलमेंट के नाम पर लिए।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिलाएं मेट्रोमोनियल साइट्स का इस्तेमाल कर अमीर पुरुषों को फंसाती थीं।सीमा और निक्की ने अलग-अलग राज्यों में इसी तरह कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Editor's Picks