UP NEWS: ग्रेटर नोएडा में चलती बस में लगी भीषण आग, लपटों में घिर गई बस, चलती गाड़ी से कूदा ड्राइवर
ग्रेटर नोएडा: गुरुवार तड़के सूरजपुर कस्बे में एक चलती बस अचानक आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त बस में ड्राइवर के अलावा कोई सवार नहीं था।
पेट्रोल पंप के पास लगी आग
सुबह करीब 5 बजे मदरसन कंपनी की बस अपने स्टाफ को लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही यह बस कस्बे के पेट्रोल पंप के पास पहुंची, अचानक उसमें से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को घेर लिया।
ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाई जान
आग लगते ही बस ड्राइवर ने बिना देर किए कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि घटना बस की सीएनजी किट में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
हादसे में जनहानि नहीं
आगजनी के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।